लेखनी प्रतियोगिता -16-Dec-2021 अफसाना
⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘
एक अफसाना बन जाती है,
एक तराना बन जाती है,
बड़ी धोखेबाज है दोस्तों---
यह जिंदगी एक जमाना बन जाती है,
रात आती है एक नई सुबह लाती है,
इस रात दिन के चक्कर में---
जीवन की रेखा कम होती जाती है,
जी लो जिंदगी जी भर के---
वक्त का कुछ पता नहीं,
टूटेगी एक दिन सांसो की डोर---
सब उसे पता है,
इसमें ना मेरी खता है, ना तेरी खता है,
लेकिन इस भीड़ -भाड़ की दुनिया में---
जिंदगी लापता है।
संगीता वर्मा✍✍
Shrishti pandey
17-Dec-2021 08:57 AM
Nice
Reply
Swati chourasia
17-Dec-2021 06:55 AM
Wahh bohot hi khubsurat rachna 👌
Reply
Abhinav ji
16-Dec-2021 11:50 PM
बहुत बढ़िया
Reply